Categories
Area development

Plans for Bodaki Rail and Bus Terminal finalised

बोड़ाकी को एनसीआर का प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां 14 एकड़ में बस अड्डा, वर्कशाप व सीएनजी स्टेशन बनेगा। वहीं बोड़ाकी स्टेशन एक बड़े रेलवे टर्मिनल के रूप में विकसित होने जा रहा है। इसके बाद यहां से पूर्वाचल की अधिकांश ट्रेनें चलेंगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को भी आगे बढ़ाते हुए बोड़ाकी तक ले जाने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-ncr-bus-stand-cng-station-and-workshop-will-be-built-on-14-acres-near-bodaki-22276983.html