Logistic transport warehousing Hub will start soon in greater noida near by Bodaki railway station dlnh– News18 Hindi
Delhi-NCR और वेस्ट यूपी में कारोबार-नौकरियों को रफ्तार देगा लॉजिस्टिक हब, जानिए प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ l Salient Features & Excerpts:
1/नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) में छोटी-बड़ी सभी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए वेयरहाउसिंग हब, कोल्ड चेन और पैकेजिंग यूनिट को भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.
2/ 15 घंटे के अंदर आपका बुक कराया सामान देश के किसी भी हिस्से में पहुंच जाएगा.
3/इसके लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (Logistic Hub) और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Transport Hub) विकसित करने पर काम चल रहा है.
4/मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए के लिए 850 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त अभी हाल ही में मिली है. अब तक 227 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है.
5/ बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को डेवलप किया जा रहा है. इसे दिल्ली-हावड़ा वाले रेल ट्रैक से जोड़ा जाएगा. सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यार्ड बनेंगे. बोड़ाकी में 16 रेल लाइन बिछाई जाएंगी. इन सभी रेल लाइन को दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन से जोड़ा जाएगा.
6/कोल्ड चेन और पैकेजिंग का काम करने के लिए भी प्लटेफार्म तैयार किए जाएंगे.
7/ट्रांसपोर्ट हब जिले में पहले से मौजूद बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर बनेगा. इसी स्टेशन के दूसरी तरफ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण भी किया जाएगा.
8/इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 800 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी.
9/साथ में एक मेट्रो स्टेशन भी बनाया जाएगा. इसमें भी 1500 से 2000 करोड़ का निवेश अथॉरिटी की तरफ से किया जाएगा.
10/ 12 हजार करोड़ का निवेश
11/ इन दो प्रोजेक्ट से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.