350 हेक्टेयर में विकसित होगी डिफेंस कॉरिडोर, जेवर हवाई अड्डे व यमुना एक्सप्रेसवे की कनेक्टविटी बेहतर https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-defense-corridor-to-be-developed-in-350-hectare-jewar-airport-and-yamuna-expressway-connectivity-will-improve-20634680.html?utm_source=referral&utm_medium=WA&utm_campaign=amp_social_share
अलीगढ़, जेएनएन। देश के पहले डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को मूर्त रूप देने की दिशा में एक और सफलता दर्ज हुई है। यूपीडा के सीईओ व अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी सोमवार को पलवल मार्ग स्थित अंडला पर सुबह छह बजे पहुंचे। पहले से मौजूद प्रशासनिक अमला ने अवस्थी को डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जमीन देने वाले किसानों से भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस पर किसानों ने पेमेंट मिलने के लिए हामी। सितंबर तक जमीन समतल करने व सड़क, बिजली का काम करने के निर्देश दिए है। साथ ही तैयार नक्शे में बदलाव होगा। कॉरिडोर के लिए चयनित 46 हेक्टेयर भूमि पर काम तेजी से होगा। अवस्थी ने सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए है। पहले फेस में सड़क, बिजली व सीवरेज निमार्ण होगा। 12 निवेशकों को जमीन आवंटन कर दी है। यह 400 करोड रुपये का निवेश करेंगे। अवस्थी ने बिजनेस मैन की दिलचस्पी को देखते हुए और जमीन अधिग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में कॉरिडोर के लिए 300 एकड़ भूमि अंडला क्षेत्र में विकसित की जाएगी।