The intersection of Joining both Expressway is happening about 1.5kms away from our Site. This will not only add to large infra development adjoining our Project, but will reduce Gurugram Travel time under an hour signal free drive from our Project
Category: Noida Area
More developments within 4km Radius of Society Housing Project.
नोएडा [कुंदन तिवारी]। दिल्ली के बाद नोएडा में देश का दूसरा सबसे बड़ा हेलीपोर्ट तैयार होने जा रहा है। इसमें चार हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियां संचालन शुरू कर सकती है। नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2031 में परियोजना को शामिल कर बोर्ड बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी है, सेक्टर-151 ए में 10 एकड़ जमीन चिह्नित हो चुकी है।
परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर तैयार की गई है। जल्द ही सलाहकार कंपनी का चयन होने वाला है। जल्द ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी होगी। जो परियोजना का ब्लू प्रिंट तैयार करेगी।
नोएडा में मौजूद एक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान कंपनी
देश में चार एजेंसियां है जो हेलीकाप्टर सेवाएं प्रदान करती है। इसमें पवन हंस व एसआईटीसी के अलावा दो अन्य शामिल है। इसमें पवन हंस का कार्यालय नोएडा सेक्टर-एक में स्थित है।
बनाए जाएंगे आठ हेलीपेड
सेक्टर-151 ए स्थित हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए आठ हेलीपेड बनाए जाएंगे। बुङ्क्षकग के लिए केबिन बनेंगे, पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। पहले चरण में योजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। डीपीआर को आइआइटी से क्लियरेंस के बाद राज्य सरकार के पास संस्तुति के लिए भेजा जाएगा।
विकसित हो रहा पर्यटन क्षेत्र, देश हर क्षेत्र के लिए मिलेगी सेवा
प्रस्तावित हेलीपोर्ट के पास प्राधिकरण राजस्थान की चौखी ढाणी समेत शहीद भगत ङ्क्षसह पार्क विकसित करने जा रहा है। इस दिशा में सर्वे चल रहा है। हेलीपोर्ट से देश हर कोने के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। हालांकि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले से बनने जा रहा हैं, यहां देश विदेश से लोग आएंगे। वहीं नोएडा में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा ।
नियोजक/वास्तुकला, नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एससी गौड़ ने बताया कि हेलीपोर्ट के लिए डीपीआर तैयार की जा रही हैं। योजना पीपीपी मॉडल पर बनेगी। जिसमें हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां संचालन करेगी।https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-ncr-indians-second-largest-helipad-will-built-in-noida-19679926.html
1. Rites reports 54lacs passengers using Jewar International Airport annually in 2023 from 43 districts. Connectivity from all these 43 districts to make this as one of the few area’s with such large Multi-Connectivity.
2. PwC reports 1.63 lacs Crores investment and continuous Progress for next 30 years.
3. KPMG reports Yamuna Expressway to become top 6 & top 100 infra along with Delhi Metro (about $10 bn investment so far)
4. NBCC files proposal to make our Sports City as part of Olympic City to hold 2032 Olympics
5. CBRE reports doubling of land prices in next 5-7years
6. Magic Bricks Publishes article penned by top four top Property Consultants titled 2nd Gurugram Coming Next to Jewar Airport.
7. DMIC, with the Budget of $100 bn, being so far the largest Project of the world, financed by Japnese Goverment makes this area as one of the HUB of the Project. DMIC has already received 1st instalment of INR 6,000 crores.
Kudos for believing in the Society vision and joining to Captilise gains