Month: May 2019
NCR Home sales pickup
Greater Noida reduces inventory by 26% see report
ग्रेटर नोएडा के परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो के प्रस्तावित रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। मंगलवार को डीपीआर को लेकर डीएमआरसी यमुना प्राधिकरण में अपना प्रजेंटेशन देगी। अगर उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ तो यही डीपीआर फाइनल हो जाएगी। इस डीपीआर को यमुना प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर काम तेज हो गया है। जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा बांटने लगा है। वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने निविदा को लेकर काम तेज कर दिया है। जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान 2023 में प्रस्तावित है। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले वहां तक पहुंचने के लिए यात्रियों को कई विकल्प भी दिए जाएंगे। यह क्षेत्र यमुना प्राधिकरण के अधीन आता है। इसलिए प्राधिकरण भी इसमें काम कर रहा है। पहला विकल्प मेट्रो का दिया जाएगा। मेट्रो शुरू होने से यात्री जेवर एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो वाया परी चौक शुरू हो गई है। परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो प्रस्तावित की गई है। यह ट्रैक करीब 28.5 किलोमीटर लंबा है। यमुना प्राधिकरण ने इसकी डीपीआर बनाने के लिए डीएमआरसी को जिम्मेदारी सौंपी थी। डीएमआरसी ने डीपीआर बना ली है। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण में डीएमआरसी के अफसर प्रेजेंटेशन देंगे। डीपीआर में एयरपोर्ट तक मेट्रो ले जाने और सामान्य रूट के साथ ही एक्सप्रेस लाइन का विकल्प देने का सुझाव दिया गया है। सामान्य मेट्रो यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के आबादी वाले स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी, जबकि एक्सप्रेस लाइन कुछ ही स्टेशनों पर रुकेगी।
”मेट्रो की डीपीआर तैयार हो गई है। मंगलवार को इसा प्रस्तुतिकरण प्रस्तावित है। इस रिपोर्ट को प्राधिकरण की अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। उसके बाद डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। एयरपोर्ट के साथ ही इसका निर्माण शुरू कराने की योजना है।” -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण
एक्सप्रेस वे के साथ-साथ बनेगा यह रूट
मेट्रो का यह रूट यमुना एक्सप्रेस वे के बराबर ग्रीन बेल्ट के साथ होगा। पूरा रूट एलिवेटेड होगा। इस रूट के बनने से जेवर एयरपोर्ट नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद व गुरुग्राम से मेट्रो के जरिए जुड़ जाएगा। जेवर तक पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। अगर इस डीपीआर में कोई बदलाव नहीं हुआ तो इसको मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण की अगली बोर्ड बोर्ड बैठक में इसे रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे शासन को भेज दिया जाएगा। ताकि इस पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके।https://www.livehindustan.com/ncr/story-metro-s-dpr-ready-from-pari-chowk-to-jewar-airport-presentation-today-2520294.html
GREATER NOIDA: An aviation hub will also come up near the proposed Jewar airport
and a project report has already been submitted by Ernst & Young, the Yamuna Expressway Industrial Development Authority said on Friday. The move is significant as the airport
is expected to start with an annual passenger handling capacity of 60 lakh when it opens by March 2023. The aviation hub will primarily cater to business and leisure travellers, officials said.
Arunveer Singh, CEO of YEIDA, told TOI, “The government is developing the Jewar
International Airport. So, we have decided to develop a city with proper eco-system in the airport’s neighbourhood. This will be a kind of aviation hub that will sync with the international airport. This will be based on clean and green energy. We are currently studying the report’s findings.”
Officials said Ernst & Young also conducted a study of the world’s leading airports, including Istanbul airport in Turkey and Amsterdam’s Schiphol Airport in the Netherlands, and incorporated the findings in the project report. “This aviation hub will be a place where people would not need to take out their private vehicles to travel. We will develop a good public transport system which people will prefer to take. There will be proper entertainment and leisure facilities as well,” Singh said.
The report also mentions Singapore’s Changi Airport that has a butterfly garden on its campus and is widely appreciated by flyers to the Southeast Asian country. Some airports like Incheon International Airport in Korea is located on an island where people visit, stay a few days, and return. “While Jewar does not have a coastal area
, YEIDA is exploring other options to attract flyers,” the CEO said.
Some projects like golf course, leisure park, musical water fountain, skill development centres are also under consideration in this aviation hub. YEIDA will form an internal committee to further study this report and also seek expert opinion before implementation of the project, Singh added.
The government is likely to float a tender and hire a developer for the Jewar airport once the model code of conduct is lifted. The UP government has notified 1239.14 hectares in the six villages for land acquisition in the first phase. There are 8,971-project affected families whose either farming or residential land have come under this project.
Download the Times of India News App for Latest City Newshttps://m.timesofindia.com/city/noida/area-near-jewar-airport-to-be-aviation-hub/amp_articleshow/69169168.cms